Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के उन किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी जो किसी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं।
Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के तहत यदि राज्य के किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक का भुगतान करेगी। ) और अधिकतम 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करें जो 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता के लिए प्रदान की जाती है।
Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana समीक्षा
Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के अन्तर्गत जिलाधिकारी जगजीत कौर ने 18 में से 4 प्रकरण स्वीकृत किये, 6 प्रकरण निरस्त किये तथा 8 प्रकरण अपूर्ण होने के कारण लम्बित रखे। इस योजना का लाभ उन सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा जो इस योजना के लिए पात्र हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाई का राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है और उनकी मुख्य आय कृषि से होनी चाहिए। इसके अलावा किसान की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
अगर किसी किसान के पास अपनी जमीन नहीं है और वह किसी और की जमीन पर खेती करता है और दुर्घटना के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है या दुर्घटना के कारण विकलांग हो जाता है, तो उसे भी लाभ मिल सकता है. Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana से। जिलाधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया है कि लंबित मामलों पर किसी भी हालत में रोक नहीं लगाई जाएगी।
Details of Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana 2024
योजना का नाम | Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी |
उद्देश्य | राज्य के किसानो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | अभी नहीं |
Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि किसानो की जीविका का साधन कृषि है अगर किसानो को दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या दुर्घटना में किसानो को कोई हानि हो जाती है तो उनके परिवार की जीविका के लिए कोई साधन नहीं होता है इस समस्या को निपटने के लिए राज्य सरकार इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है
इस Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana के तहत किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक का मुआवज़ा प्रदान करना । इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को शामिल किया जायेगा । Uttar Pradesh Krishak Durghatna Kalyan Scheme में, आकस्मिक मृत्यु / विकलांगता से पीड़ित सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा |
Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana में कौन कौन सी दुर्घटना शामिल है
- आग लगने, बाढ़, बिजली गिरने, करंट लगने
- सर्पदंश , जीव-जंतु व जानवर के काटने, मारने व आक्रमण से
- हत्या ,आतंकवादी हमला ,लूट , डकैती , मारपीट में हुई वाली दुर्घटना
- समुद्र, नदी, झील, तालाब, पोखर व कुएं में डूबने से
- रेल ,सड़क और हवाई यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटना
- आंधी-तूफान, वृक्ष से गिरने, दबने व मकान गिरने
- आकाश से बिजली गिरने , आग लगने , बाढ़ आदि में होने वाली दुर्घटना
- सीवर चैंबर में गिरना