Bihar Caste Census Report: बिहार जाति जनगणना में देखें कौन सी जाति कितने प्रतिशत है Bihar Caste Census »

Bihar Caste Census Report: बिहार जाति जनगणना में देखें कौन सी जाति कितने प्रतिशत है Bihar caste census

Bihar Caste Census Report:- बिहार सरकार द्वारा कराई गई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. नस्ल पर जनगणना डेटा जारी करने की लंबे समय से आवश्यकता थी। जो आज यानि आज जारी किया गया है. शनिवार। Bihar Caste Census Report जारी करते हुए बिहार सरकार के अपर प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की कुल जनसंख्या 13 करोड़ से अधिक है.

यदि आप भी बिहारवासी हैं और जानना चाहते हैं कि Bihar Caste Census Report के अनुसार कितने लोग किस प्रकार के धर्म के हैं, तो आपको इस लेख को आगे अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihar Caste Census Report के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए जानते हैं बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट के बारे में।

Bihar Caste Census Report 2023

Bihar Caste Census Report

बिहार सरकार द्वारा कुछ महीने पहले आदिवासी जनगणना कराई गई थी, जिसके तहत यह पता लगाया जा सका कि बिहार में किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है. इसके लिए बिहार में जाति आधारित जनगणना करायी गयी. इसके तहत बिहार सरकार ने बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट जारी कर दी है.

इसके साथ ही बिहार के जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़े सार्वजनिक हो गये हैं. बिहार सरकार की ओर से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने कहा कि बिहार जाति जनगणना के अनुसार, बिहार की कुल जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 27 प्रतिशत है और सबसे पिछड़े लोग 36 प्रतिशत हैं.

इस जानकारी के साथ, योजनाएं उपेक्षितों और गरीबों के लिए बनाया जाएगा और उनका समुचित विकास किया जाएगा और फिर सरकार इसका ध्यान रख सकती है कि इसमें कितने लोग उपस्थित होंगे और उनका अनुपात क्या है।

जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट में प्राप्त आंकड़े

जातिआबादी  
यादव14 फीसदी  
भूमिहार2.86 फीसदी  
कुर्मी  2.87 फीसदी
मुसहर3 फीसदी  
ब्राह्मण3.66 फीसदी  
राजपूत3.45 फीसदी  

बिहार में किस वर्ग की कितनी आबादी

वर्ग/श्रेणीआबादीप्रतिशत  
पिछड़ा वर्ग3546393627.12 प्रतिशत  
अत्यंत पिछड़ा वर्ग4708051436.01485 प्रतिशत  
अनुसूचित जाति2568982019.6518 प्रतिशत  
अनुसूचित जनजाति21993611.68 प्रतिशत  
सामान्य अनारक्षित  2029167915.5 प्रतिशत  

धर्म के आधार पर सामने आया आंकड़ा

धर्म  आबादीप्रतिशत
हिंदू  10719295881.99 प्रतिशत
इस्लाम2314992517.70 प्रतिशत  
ईसाई752380.05 प्रतिशत  
सिख147530.011 प्रतिशत  
बौद्ध1112010.0851 प्रतिशत  
जैन125230.0096 प्रतिशत  
अन्य धर्म1665660.1274 प्रतिशत  
कोई धर्म नहीं  21460.0016 प्रतिशत  

Bihar Caste Census Report Pdf डाउनलोड करने की प्रक्रिया

बिहार जाति जनगणना पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार जाति आधारित जनगणना सूची खुल जाएगी।

इसमें आपको श्रेणीवार जातियां, कुल आंकड़े और प्रतिशत आदि का विवरण मिलेगा। बिहार राज्य के. अब आप पूरी 14 पेज की सूची आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से बिहार जाति आधारित जनगणना की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Krishi Yantra Subsidy 

Bihar Dhan Adhiprapti 2023-24

Shushk Bagwani Yojana

FaQ Bihar Caste Census Report

बिहार में किस जाति की कितनी आबादी है?

बिहार की आबादी में शेयर के हिसाब से यादव- 14.27%, दुसाध, धारी, धरही- 5.31%, मोची, चमार, रविदास- 5.26 %, कुशवाहा (कोइरी)- 4.21%, ब्राह्मण- 3.66%, मोमिन- 3.55%, राजपूत- 3.45%, शेख- 3.82%, मुसहर- 3.09%, कुर्मी- 2.88%, भूमिहार- 2.87%, तेली- 2.81%, मल्लाह- 2.61%, बनिया- 2.32%, कानू- 2.21%, धानुक- 2.14%, नोनिया- 1.91%

बिहार में सबसे ज्यादा कौन सी जाति के लोग हैं?

ओबीसी, ईबीसी मिलकर बिहार की कुल आबादी का 63% हिस्सा हैं।

बिहार 2023 में जाति प्रतिशत कितना है?

36.01% अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 27.13% अन्य पिछड़ा वर्ग, 19.65% अनुसूचित जाति, 14% यादव और 3% मुसहर

बिहार में BC1 और BC2 जाति क्या है?

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची जाति -1) = BC-1 = EBC.
पिछड़ा वर्ग (अनुसूची जाति -2) = BC-2 = BC.
अनुसूचित जाति = SC.
अनुसूचित जनजाति = ST.
सामान्य जाती = General Caste.

किसान भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई Bihar Caste Census Report: बिहार जाति जनगणना में देखें कौन सी जाति कितने प्रतिशत है जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|