हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023: Haryana solar water pump yojana 2023 जाने कैसे करे आवेदन |

हरियाणा सरकार ने सरल पोर्टल के माध्यम से पीएम कुसुम योजना के तहत हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने 3293 सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए एक-दूसरे के मई 2023 के अंतिम सप्ताह से सरल पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान भाइयो आज हम जिस विषय पे बात करेंगे वो बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हम बात करेंगे हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023 Haryana solar water pump yojana 2023.

इस योजना के अनुसार 1 सभी पात्र किसानों को सोलर वाटर पंप लगवाने पर 75% सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना में पहले समन पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप लगाने के लिए किसानों का चयन किया जाएगा। हरियाणा सोलर वाटर पंप सिस्टम से जुड़ी तमाम जानकारी यहाँ विस्तार से दी गई है।

हरियाणा सोलर वाटर पम्प लगवाने की लिए योग्यता : jagokisan

Haryana solar water pump yojana के योग्य उमीदवार मई 2023 के last सप्ताह से PM कुसुम scheme के तहत solar water pump के लिए online आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता इस प्रकार है।

  • उमीदवार के पास Haryana परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर बिजली pump का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर कृषि भूमि का जमाबंदी/ फर्द होनी चाहिए।
  • आवेदक के खेत मे सूक्ष्म सिंचाई pipe line स्थापित होने का प्रमाण या pump लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे का शपथ पत्र।
  • Kisan, गौशाला, jal उपयोक्ता संगठन व समुदाय/ समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • घोषणा एवं फर्म चयन पत्र दें। (नीचे दिया गया है)

हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी : jagokisan

किसान अपने खेत के size, पनि के level की जरूरत के अनुसार टाइप और pump का चयन कर लें। इसके बाद आपको उस क्षमता मे पैनेलबंध फर्म मे से किसी भी कंपनी को चुनना होगा। चुनाव पहले company के बारे मे अच्छे से जान लें।

पैनेलबंध कंपनियों द्वारा सहमति के उपरांत capacity अनुसार उपभोगता देय राशि नीचे टेबल मे दी गई है। आप किसी भी company का चयन कर सकते हैं परंतु अपरिहार्य स्तिथि मे महानिदेशक hareda को आवेदन द्वारा चयनित फर्म बदलने का अधिकार होगा।

यहाँ पढ़े : PM Kisan Tractor Yojana किसान ट्रैक्टर योजना 2023

Company द्वारा सर्वे के बाद यदि आपकी साइट pump के लिए उचित नहीं पाई जाती है तो आपके द्वारा जमा की गई राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी।

देय राशि आवेदन फॉर्म के साथ चालान मे लिखें। Virtual Bank Account (जो सभी आवेदक का अलग अलग होता होगा) मे NEFT/ RTGS से आपके account मे जमा होगी।
सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर Payment Validate करने के बाद ही आपका आवेदन पूरा होगा।

Haryana solar water pump yojana के लिए क्षमता के अनुसार फर्म और किसानों की देय राशि की सूची : jagokisan

Haryana solar water pump system लगवाने के लिए company व भुगतान से संबंधित जानकारी यहाँ दी गई है। उपभोगताओं को सूचित किया जाता है की किसी भी अनधिकृत company या संस्था को कोई रकम न दें। व gov.द्वारा स्थापित सरल केंद्र से ही अपने आवेदन करवाएं।

Haryana solar water pump yojana के लिए आवेदन कैसे करें

Haryana solar water pump yojana लगवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

solar water pumping scheme application form haryana के लिए आवेदन हेतु नजदीकी सरल केंद्र पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं। या खुद ही सरल haryana पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।


सबसे पहले सरल haryana ऑफिसियल website saralharyana.gov.in पर विज़िट करें।
यदि सरल Haryana पोर्टल पर आपका अकाउंट बना हुआ है तो login करें यदि नहीं बना हुआ है तो पहले अपना अकाउंट बना लें। (अकाउंट बनाने के लिए होम स्क्रीन पर दिए New User? Register Here बटन पर क्लिक करें।)

  • लॉग इन करने के बाद निचली तरफ मे सेवा के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। व उसके बाद View All Available Services पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको हरियाणा सरकार द्वारा सूचित किया जा रहा है सभी योजनाओं की सूची दिखाई देगी।
  • इसके खोज बार मे solar सर्च करें।
  • उसके बाद आपको लिस्ट मे सोलर वाटर पम्पिंग योजना के लिए आवेदन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।उसके बाद अगले window मे Farmer Declaration Form दिखाई देगा, उसे download कर लें। व Proceed to Apply पर click करें।
  • उसके बाद haryana solar water pump system के लिए आवेदन फॉर्म भरें व जो भी जानकारी मांगी गई उसे दर्ज करें।
  • अधिक जानकारी व कोई समस्या आने पर haryana gov की आधिकारिक website harera.gov.in पर visit करें।

Haryana solar water pump yojana के लिए आवेदन हेतु documents/ सुविधा

  • किसान को अपनी फर्द देनी होगी
  • Bank Account देना होगा
  • Family ID देनी होगी
  • Payment method बताना होगा
  • Adhar Card देना होगा

किसान भाइयो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Haryana solar water pump yojana अच्छी लगी हो तो plz दूसरे किसान भइयो तक भेजे.