Duplicate RC – अगर खो गई है आरसी तो ना हो परेशन, ऐसे करें डुप्लीकेट के लिए आवेदन @ https://parivahan.gov.in/parivahan/

Duplicate RC Kaise Nikale:- वाहन चलाते समय आपके पास RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। बिना आरसी के गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है।

कई बार कुछ लोग लापरवाही के कारण या तो RC को खो देते हैं या खराब हो जाता है। और आरसी खो जाने के बाद भी लोग बिना आरसी के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं।

इसके बदले उन्हें भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ता है। अगर आपने भी अपनी गाड़ी का आरसी खो दिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आरटीओ Duplicate RC जारी कर सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने वाहन के लिए घर बैठे डुप्लीकेट आरसी कैसे निकाल सकते हैं। हालांकि Duplicate RC के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल से माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC क्यों जरूरी होता है?

Duplicate RC – अगर खो गई है आरसी तो ना हो परेशन, ऐसे करें डुप्लीकेट के लिए आवेदन @ https://parivahan.gov.in/parivahan/

गाड़ी चलाते समय वाहन चालक के पास आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का होना यातायात का प्रमुख नियम है। हर वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की तरह इसे भी अपने साथ रखना होता है।  इसे हर ड्राइवर को ड्राइविंग लाइसेंस की तरह अपने पास रखना चाहिए।

किसी भी वाहन के मालिक के लिए आरसी एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह प्रमाणपत्र दर्शाता है कि आपका वाहन आरटीओ यानी आरटीओ में पंजीकृत है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय.

यानी कि यह ड्राइवर का रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट है। आरसी में वाहन और वाहन मालिक का विवरण दर्ज किया जाता है। जैसे वाहन का नाम, नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, इंजन का प्रकार, ईंधन का प्रकार इत्यादि।

यह प्रमाणपत्र प्लास्टिक कार्ड पर मुद्रित होता है। आरसी को कागज की एक शीट पर मुद्रित किया जाता था, यही कारण है कि मुद्रित जानकारी वहां होती है। लेकिन अब आरसी एक बुकलेट, आरसी बुक या स्मार्ट कार्ड की तरह है।

Duplicate RC Kaise Nikale के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामDuplicate RC Kaise Nikale
RC की फुल फॉर्मRegistration Certificate  
लाभार्थीवाहन चालक  
उद्देश्य  आरसी खो जाने पर डुप्लीकेट आरसी की सुविधा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन ऑफलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://parivahan.gov.in/parivahan/

RC खो जाने पर तुरंत करें यह काम

अगर आपकी आरसी खो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।

एक बार जब आप एफआईआर दर्ज कर लेते हैं, तो आपको पुलिस स्टेशन से एक प्रति प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि आपको अपनी नई आरसी के लिए आवेदन करते समय एफआईआर की एक प्रति की आवश्यकता होगी।

साथ ही, यह उस क्षेत्रीय स्थानांतरण कार्यालय को लिखित रूप में होना चाहिए जहां से आरसी जारी की गई थी। डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म 26 भरना होगा।

डुप्लीकेट आरसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पुलिस सर्टिफिकेट
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • वैलिड इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
  • RC खो जाने से जुड़ी शपथ पत्र
  • आवेदन  फॉर्म 26  

Duplicate RC के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Duplicate RC के लिए आवेदन कैसे करें?
  • होम पेज पर आपको Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।   
  • इसके बाद आपको Vehicle Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको नए पेज पर अपने राज्य का चयन करना होगा।
Duplicate RC के लिए आवेदन कैसे करें?
  • राज्य का चयन करने के बाद आप अपने राज्य की वाहन परिवहन वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको Duplicate RC के लिए आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • डुप्लीकेट आरसी के लिए आपके सामने फॉर्म नंबर 26 भरने का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और गाड़ी की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सर्विस फीस का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको आरसी के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिससे आपको प्रिंट आउट कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस प्रकार आप Duplicate RC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

FaQ

गाड़ी नंबर से आरसी बुक कैसे निकाले?

परिवहन सेवा पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। ड्रॉप डाउन मेनू से, उस राज्य का चयन करें जहां से RC के लिए आवेदन किया गया है। पेज के ऊपर पर मेनू से ‘Status’ विकल्प चुनें और ‘Know Your Application Status’ विकल्प पर क्लिक करें।

मोटरसाइकिल की आरसी कैसे बनाएं?

अपने वाहन के साथ अपने नजदीकी RTO पर जाएं
RTO वाहन निरीक्षण प्राधिकरण आपके वाहन का निरीक्षण करेगा
नई RC प्राप्त करने के लिए फॉर्म 20 भरें
RTO अधिकारी वाहन के चेसिस नंबर की एक छाप लेंगे
आवश्यक दस्तावेज जमा करें (नीचे दी गई सूची देखें)

आरसी डाउनलोड कैसे होता है?

सबसे पहले आप DigiLocker ऐप को डाउनलोड कर उसे ओपन करें और उससे पहले देख लें कि आपके पास आपका आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं. इसके साथ ही आरसी बुक एक्सेस करने के लिए आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेंचिस नंबर की आवश्यकता होगी. यह सब आपको आरसी हार्ड कॉपी में ही मिल जाएगा

गाड़ी की आरसी कितने दिन में आती है?

7 से 10 दिनों के अंदर हो जाता है.

गाड़ी की डिटेल कैसे निकाले?

अपने मोबाइल फ़ोन के SMS बॉक्स में – VAHAN’ Gadi number और इसे 07738299899 पर सेंड कर दें।

Duplicate RC – अगर खो गई है आरसी तो ना हो परेशन, ऐसे करें डुप्लीकेट के लिए आवेदन @ https://parivahan.gov.in/parivahan/ अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|