Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 | राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन @ www.alimco.in

Rashtriya Vayoshri Yojana की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2017 में देश के बुजुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के बुजुर्गों को जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराएगी। इस कार्यक्रम के तहत वरिष्ठजनों के जीवनयापन के लिए आवश्यक उपकरण शिविरों के माध्यम से वितरित किये जायेंगे।

PM Home Loan Subsidy Yojana

ये उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले होंगे और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होंगे। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको राष्ट्रीय वयोश्री योजना के बारे में सभी विवरण जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज आदि देने जा रहे हैं, इसलिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें और योजना का लाभ उठाएं।

Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 का उद्देश्य

Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 | राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन @ www.alimco.in

जैसे की आप सभी लोग जानते है 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद वृद्ध नागरिको सबसे जयादा सहारे की ज़रूरत होती है। कुछ वृद्धजनो को उनके बच्चो के द्वारा वृद्धावस्था में सहारा दिया जाता है जबकि कुछ वृद्धजनो को सहारा नहीं मिल जाता। ऐसे ही बेसहारा वृद्धजनो को सहारा देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 को आरम्भ किया है।

PM Daksh Yojana 2024

इस योजना के ज़रिये गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को मुफ्त में व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराना।  इस Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 का उद्देश्य समाज के उस गरीब वर्ग के बुजुर्गों को लाभ पंहुचाना है जो बढ़ती उम्र के साथ चलने-फिरने में दिक़्क़्कतों को सामना कर रहे हैं।इस योजना के तहत बेसहारा वृद्ध नागरिको को सहारा उपलब्ध कराना।

Rashtriya Vayoshri Yojana Details

योजना का  नामRashtriya Vayoshri Yojana
इनके द्वारा शुरू किया गयाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीकवर्ष 2017
लाभार्थीगरीब वृद्धजन
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिको को सहायक उपकरण प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.alimco.in/index.aspx

Rashtriya Vayoshri Yojana के अंतर्गत कवर किए गए जिले

  1. Rashtriya Vayoshri Yojana के कार्यान्वयन के लिए कुल 325 जिलों का चयन किया गया है।
  2. लाभार्थियों की पहचान के लिए मूल्यांकन शिविर 135 जिलों में पूरे किए जा चुके हैं।
  3. अब तक 77 वितरण शिविर आयोजित किए गए है जिसमें बीपीएल श्रेणी और अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें